Friday, March 14, 2025
HomeLatestआज बंद रहेगा Jalandhar का ये Main Road, जानिए...

आज बंद रहेगा Jalandhar का ये Main Road, जानिए क्यों?

जालंधर (Exclusive): अगर आप भी जालंधर के बस स्टैंड से आवाजाही करते हैं तो अपनी रूट बदल लें क्योंकि इस रास्ते से जाने पर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, बस स्टैंड से गढ़ा रोड़ के बीच बने रेलवे फाटक पर काम चल रहा है। यहां रेल ट्रेक को बदला जा रहा है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

ऐसे में अगर आप भी गढ़ा रोड से होकर डिफैंस कलौनी, गढ़ा, छोटी बारादरी या पिम्स व एसजीएल अस्पताल जाते हैं तो अपनी रूट बदल लें।

गौर करें कि रास्ते बंद होन की वजह से जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है , खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय इसलिए इस रास्ते से जाते समय सावधानी बरतें। कहीं आप भी लंबे ट्रैफिक जाम में ना फंस जाएं।

spot_img