Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeLatestBig News: ये जरूरी काम होने पर ही नगर...

Big News: ये जरूरी काम होने पर ही नगर निगम से मिल पाएगा प्रॉपर्टी ID Card

लुधियाना (TES): नगर निगम की प्रॉपर्टी ID कार्ड जारी करने की योजना के अनुसार पहले बकाया बिलों की अदायगी करनी अनिवार्य है। बता दें, नगर निगम द्वारा डोर टू डोर सर्वे करने के बाद अब सभी प्रॉपर्टियों को यू.आई.डी. नंबर लग गए हैं। ऐसे में अब टी.एस.-1 लेने, प्रॉपर्टी की मलकीयत बदलने या नंबर बदलवाने, नक्शा या पानी-सीवरेज का कनैक्शन पास करवाने और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने तक के लिए यू.आई.डी. नंबर जरूरी हो गया है।

मगर ज्यादातरह लोग अभी भी अपनी प्रॉपर्टी के यू.आई.डी. नंबर से जुड़ी जानकारी न होने का कह रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ने प्रॉपर्टी ID Card जारी करने की तैयार की योजना में टैक्स, पानी-सीवरेज के बिलों, डिस्पोजल चार्जिस की वसूली की सारी डिटेल को लिंक करके शामिल करने की बात कही है।

बता दें, इससे जुड़ा प्रस्ताव शुक्रवार को जनरल हाउस की हुई बैठक में पास किया गया है। अब इसके तहत प्रॉपर्टी ID Card पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मगर इसके लिए पहले प्रॉपर्टी टैक्स, पानी-सीवरेज व डिस्पोजल चार्जिस के बकाया बिलों को पूरा करना होगा।

 

 

spot_img