

मुंबई (TES): अपने पिछले सीजनों की तरह इस साल भी बिग बॉस शो लोगों को इंटरटेन कर रहा है। शों में कई सेलेब्स आए हैं जो एक बंद घर में एक साथ रह रहे हैं। लोग घर के अंदर की नोंक-झोंक को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी कारण हर साल बिग बॉस शो को काफी टीआरपी मिलने से इनकी काफी कमाई हो जाती है। अब शो को मिलने वाली कमाई में घर पर बंद सदस्यों का भी हिस्सा होना लाजमी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 घर के कई सदस्य अभी तक करोड़ों में कमाई कर चुके हैं। ऐसे में इन्हें करोड़पति कहने में कोई बुराई नहीं होगी।
बिग बॉस ने बढ़ाया बैंक बैलेंस
बता दें, बिग बॉस 16 शो को शुरु होने का प्रीमियर 1 अक्टूबर 2022 को शुरु हो गया था। शो को जीतने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, श्रीजिता डे, अबु रोजिक आदि कई सेलेब्स ने घर का हिस्सा बने। वहीं शो से कई सदस्य अब बाहर हो गए है और ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि घर में रहने वाला ज्यादातर सेलेब्रिटीज शो खत्म होने से पहले ही करोड़पति बन चुके हैं। जी हां, उन्होंने शो दौरान ही खूब सारा बैंक बैलेंस अपने नाम कर लिया है।
कई घरवाले ने की करोड़ों की कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो की सबसे कम उम्र वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने बिग बॉस 16 की सबसे अधिक कमाई करने वाले सदस्य का ताज अपने नाम कर लिया है। जी हां, वे हर हफ्ते 9 लाख की कमाती करती है। ऐसे में अब तक 19 साल की सुम्बुल 1.68 करोड़ की मालकिन बन चुकी है। इस पायदान के दूसरे नंबर पर टीना दत्ता का नाम आता है जिन्होंने 1.26 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके बाद तीसरे नंबर पर निमृत कौर अहलूवालिया का नाम आता है। उन्होंने अब तक शो से 1.12 करोड़ रुपए कमा लिए है।
98 लाख रुपए की कमाई करते हुए एमसी स्टेन चौथे नंबर पर है। शो के सबसे मजबूत दावेदार से जानी जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी अब तक 70 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है। बात शिव ठाकरे की करें तो वे अब तक 63 लाख कमा लिए है। इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे नीचे नाम शालीन भनोट का आता है। उन्होंने अभी तक 56 लाख रुपए की कमाई की है।
ऐसे में शो का विजेता भले कोई भी हो मगर हर सदस्य घर से अच्छी- खासी रकम लेकर ही जाएगा।