Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestPunjab से श्री वृंदावन जाने वाले भक्तों को खुश...

Punjab से श्री वृंदावन जाने वाले भक्तों को खुश कर देगी ये बढ़िया खबर

अमृतसर (Exclusive): पंजाब के श्री कृष्ण भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, अमृतसर से श्री वृंदावन धाम के लिए सीधी बस शुरु की गई है।

जानकारी के अनुसार, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर ने अमृतसर से श्रीकृष्ण नगरी के तक जाने के लिए ‘वृंदावन हैरिटेज बस यात्रा’ शुरू की गई है। यह बस हर शनिवार सुबह 7 बजे गुरुनगरी से चलेगी और जालंधर, लुधियाना, अंबाला, पानीपत, करनाल, मानेसर , पलवल होते हुए शाम 4 बजे वृंदावन पहुंच जाएगी।

बताया जा रहा है कि यात्रियों को इस बस में हर तरह की सुविधाएं दी जाएगी, ताकि उन्हें सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा, मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण भक्तों को नाश्ता और लंच भी दिया जाएगा। वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के परिसर द्वारा भक्तों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।

बता दें कि भक्तों को श्रीकृष्ण नगरी घूमाने के लिए एक टूर गाइड भी दिया जाएगा, जो संकीर्तन और कृष्ण कथा सुनाने के साथ उन्हें ब्रज मंडल के स्थलों के दर्शन भी करवाएगा। इसके बाद वापिसी के लिए बस मंगलवार सुबह 9 बजे वृंदावन से चलेगी और शाम 7 बजे तक अमृतसर पहुंच जाएगी।

spot_img