Friday, April 25, 2025
HomeLatestइस पंजाबी सिंगर की बड़ी मुश्किलें, शो में नजर...

इस पंजाबी सिंगर की बड़ी मुश्किलें, शो में नजर आया इस गैंगस्टर का भाई

पंजाब (TES):पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए को साल होने को आया है। मगर अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है। वहीं आए दिन इस केस से जुड़े नए मामले सामने आ जाते हैं। वहीं अब एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सिंगर करण औजला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कारण काफी विवाद खड़ा हो गया है।

सिंगर करण औजला की वीडियो में दिखा इस गैंगस्टर का भाई

मिली जानकारी के अनुसार, गायक करण अमेरिका के कैलेफोर्नियों बेकर्सफील्ड में शो कर रहे थे। शो दौरान स्टेज पर सिंगर के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भगोड़ा भाई अनमोल बिश्नोई परफॉर्म करता दिखाई दिया। ऐसे में करण औजला के लिए ये परेशानी का समय बताया जा सकता है। बता दें, अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। वह कई महीनों से चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वहीं पुलिस मूसेवाला के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार तलाशी कर रही है।

सिंगर ने स्टोरी शेयर कर दिया बयान

इसतरह विवादों में घिरे सिंगर औजला ने अपनी स्थिति बयान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। सिंगर ने लिखा कि, मुझे लगता है कि मुझे इसकी जरूरत तो नहीं है, मगर बहुत सी पोस्ट और मैसेज मिलने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड, सीए में हुए शो के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहता हूं। सिंगर ने लिखा कि एक कलाकार होने के नाते, हमें नहीं जानते कि बुक किए वेडिंग शो में कौन-कौन आ रहा है। इसलिए मैं अक्सर वेडिंग शो में शामिल होने से नाखुश होता हूं।

 

 

spot_img