Friday, April 25, 2025
HomeLatestPunjab के इस पूर्व मंत्री को हाईकोर्ट से मिली...

Punjab के इस पूर्व मंत्री को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

नाभा (TE): कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर अधिक संपत्ति होने के का आरोप लगा था। ऐसे में पूर्व मंत्री ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी जमानत की याचिका भेजी थी। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने उनके केस में सुनवाई कर दी है। इस दौरान पूर्व मंत्री को हाईकोर्ट द्वारा रैगुलर जमानत मिल गई है। ऐसे में उन्हें इस सुनवाई से बड़ी राहत मिली है।

कल शाम 6 बजे पूर्व मंत्री जेल से आए बाहर

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कल शाम 6 बजे के करीब नाभा जेल से बाहर आए। ऐसे में पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा विश्वास था। इसलिए उन्हें उनकी याचिका को मान लिया गया और उन्हें जमानत मिल गई। इसके अलावा कुछ और कहने से पूर्व मंत्री ने साफ मना कर दिया। ऐसे में वे जल्द ही अपने निवास स्थान पर चले गए।

spot_img