पंजाब (TES): पूर्व कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आ चुके हैं। मगर उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, सिद्धू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे के कारण उनकी सुरक्षा में कमी होना है। उनका कहना है कि उनकी जान को खतरा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा Y से बढ़ा कर Z की जाए। मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धू द्वारा दायर की याचिका की सुनवाई कल होगी।
सिद्धू ने कही ये बात
सिद्धू ने बताया कि जेल जाने से पहले उन्हें Z+ सुरक्षा दी गई थी। मगर जेल होने पर उनसे सुरक्षा वापस ले ली गई है। उन्हें कहा गया था कि जेल से बाहर आकर उन्हें फिर से Z+ सुरक्षा दी जाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ है। असल में, उनकी सुरक्षा में कमी करते हुए सरकार ने उन्हें Z+ से Y सुरक्षा दी। ऐसे में जहां पहले उनकी सुरक्षा में 25 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे वे कम होकर 12 कर दिए गए। ऐसे में इसपर नाराजगी व्यक्त करते व अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया था घर
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले उनके घर की छत पर एक अनजात व्यक्ति आ गया था। पुलिस ने उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की थी। मगर ऐसा कुछ दोबारा ना हो इसके लिए सिद्धू अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।