

पंजाब (TES): पंजाबी संगीत जगत से बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन दौरान ‘किसान एंथम’ गाने वाले पंजाबी गायक श्री बराड़ को धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें गुंडों के धमकियों भरे फोन आ रहे हैं। वहीं उन्होंने लाइव होकर कहा कि कई राजनेताओं पर धमकियां देने का आरोप लगाया है। सिंगर का कहना है कि उन्हें कई राजनेताओं और गुंडों से भी धमकियां मिली है।
आगे बात करते सिंगर ने कहा कि वे बता नहीं सकते कि वे अपनी लाइव में किन चीजों को फेस कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसान आंदोलन दौरान भी उन्होंने बहुत कुछ देखा और सहा। उन्हें कई गुड़ों और राजनेताओं से धमकियां मिल रही थी। इससे बचने के लिए उन्हें पैसे भी देने पड़े।
श्री बराड़ ने कहा कि पंजाब के हक में बोलने से उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। ऐसा कुछ होने से अच्छा वे अपनी जिंदगी ही खत्म कर दूं। आगे बात करते सिंगर ने कहा कि उनके द्वारा ‘बेड़ियां’ गाना गाने पर भी उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा। ऐसे में अब लाइव होकर बराड़ ने कहा कि आप चाहे हजार कदम मेरे खिलाफ चले मगर आपको पास एक ही हल रहेगा कि मुझे किसी से कह कर गोली ही मार दो। मैंने उस दिन ही टिक जाऊंगा। वर्ना मैं अपनी कलम से हर किसी की नींद उड़ा दूंगा। सिंगर ने कहा कि वे पंजाब का दिया ही खाते हैं, जो पंजाबवासी अच्छे से जानते हैं।