जालंधर Exclusive: पंजाब के जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां परागपुर जीटी रोड के नजदीक इनोवा कार की ट्राली के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मशहूर पैलेस के मालिक ने अपने घर के चिराग को खो दिया।
मृतक की पहचान करण गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता मालिक भीम जी पैलेस दीपनगर रोड के रूप में हुई है। परिवार सदर बाजार जालंधर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि करण गुप्ता रात को इनोवा गाड़ी में फगवाड़ा जा रहा था।
इसी दौरान उनकी कार रास्ते में खड़े ट्राले के साथ टकरा गई। हादसे के बाद आनन-फानन में रामामंडी स्थित जौहल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना दकोहा पुलिस को दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।