जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर का एक मशहूर कॉलेज विवादों में घिर गया है। जालंधर के MGN Collage पर छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन पंजाब के बच्चों के नतीजे आने के बावजूद भी उसे बता नहीं रहा। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रशासन ने 80 प्रतिशत बच्चों के रिजल्ट गुप्त रखे हैं।
स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रशासन ने उनके झूठे साइन भी करवाए हैं और यूनिवर्सिटी ने प्रशासन को पेनल्टी डाली है। दरअसल, स्कूल प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को समय पर फीस नहीं भेजी , जिसकी वजह से उन्हें पेनल्टी पड़ गई है। अब इसी भरपाई के लिए प्रशासन बच्चों के नतीजे बताने के लिए पैसे मांग रहे हैं जबकि सभी छात्राओं ने समय पर फीस का भुगतान कर दिया था।
छात्राओं का कहना है कि अगर उनके नतीजे ना बताए गए तो सभी स्टूडेंट्स 5 अक्तूबर को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। हालांकि इस पूरे मामले पर प्रिंसपल का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
अभिभावकों का कहना है कि रिजल्ट ना मिलने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है।प्रशासन बच्चों से फीस ले लेता है लेकिन उसे आगे नहीं भेजता। बच्चों का रिजल्ट 3 महीने से आया हुआ है लेकिन सिर्फ एमजीएन कॉलेज का रिजल्ट नहीं आया। जब कॉलेज के टीचर्स या स्टाफ से इस बारे में पूछा जाता है तो उन्हें कोई जबाव नहीं दिया जाता।