डेराबस्सी: हिमाचल प्रदेश के बाद अब पंजाब में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सतलुज दरिया के आसपास पानी भरने के कारण कई गांवों को खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अब पंजाब के डेराबस्सी में भी आफत आ गई है। दरअसल, पानी का तेज बहाव घग्गर नदी पर बने पुल को बहा ले गया।
जानकारी के अनुसार, घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से डेराबस्सी के पास मुबारकपुर में बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके चलते प्रशासन ने आसपास के सभी गांवों को खाली करवाने का सख्त आदेश जारी किया है। साथ ही गांवों में सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ, पुल टूटने से यातायात भी ठप हो गया है।