

फतेहगढ़ साहिब (TES): भारतीय जनता पार्टी इस समय सुर्खियों में आ गई है। बताया जा रहा है कि हलका अमलोह के पूर्व कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह के करीबी युवा नेता शरण भट्टी ने आत्महत्या कर ली है। खबरों की मानें तो शरण ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी है।
भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग में थे कार्यरत
बता दें, मृतक शरण भट्टी भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग में अपनी सेवा दे रहे थे। बात उनके द्वारा आत्महत्या के कारण की करें तो बताया जा रहा है कि वे अपने बिजनेस पार्टनर और कुछ दोस्तों से परेशान थे। कहा जा रहा है कि उन्हें उनसे धोखा मिला था।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, इस केस की जांच मंडी गोबिंदगढ़ थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिवारजनों को बयान दर्ज करवाने के लिए थाने में बुलाया है। इसके आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
मौत से पहले शरण ने फेसबुक पर किया था पोस्ट
बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले शरण ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा है कि बीते 1 महीने उसका बिजनेस पार्टनर्स उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। इसके साथ ही गांव के सरपंच और एक निजी विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड से भी उसे धोखा मिला था। ऐसे में परेशान व दुखी होकर वह आत्महत्या करने का कदम उठा रहा है। उसने अपनी पोस्ट में सभी को चेतावनी देते कहा कि वह जिन लोगों के कारण आत्महत्या करने जा रहा हैं उनकी पूरी जानकारी व नाम बताकर ही इस दुनिया से जाएगा। ऐसे में परिवार के बयानों व इस पोस्ट को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करेगी।