Saturday, July 5, 2025
HomeLatestDuty पर तैनात इस बड़े पुलिस अधिकारी को आया...

Duty पर तैनात इस बड़े पुलिस अधिकारी को आया Heart Attack

फरीदकोट (TES): सर्दियों में सेहत से जुड़ी समस्या भी तेजी से बढ़ने लगती है। वहीं इस दौरान हार्ट अटैक से मौत होने की खबरें भी आने लगती है। इसी बीच फरीदकोट से खबर आई है कि वहां से एसपी हेडक्वाटर अनिल कुमार को दिल का दौरा पड़ा। उसके बाद इलाज दौरान ही उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपी अपनेे ऑफिस में बैठे ड्यूटी दे रहे थे कि अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। गंभीर हालत में उनका स्टॉफ उन्हें तुरंत फरीदकोट मेडिकल कॉलेज ले गए। मगर वहां इलाज के दौरान ही एसपी की मौत हो गई।

पंचकूला के रहने वाले एसपी अनिल कुमार पिछले 6 महीने से फरीदकोट में सुपरिटेंडेंट में नियुक्त थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी लगन से करते थे। उनकी मौत की खबर ने पुलिस डिपार्टमेंट को शोक में डूबा दिया। वहीं एसपी की मौत की खबर सुनते ही एच.एस.पी. फरीदकोट ने अपना दुख जताया।

 

spot_img