

मुंबईः इजरायल व फिलिस्तीन के बीच विवाद जारी है। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गई थीं। हालांकि फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि वह सुरक्षित वापस मुंबई लौट आईं हैं।
मुझे घर जाने दो प्लीज
एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस की पहली झलक देखने को मिली। एक्ट्रेस सही सलामत हैं, हां लेकिन उनके चेहरे पर घबराहट और टेंशन की लकीरें जरूर नजर आईं। तमाम कोशिशों के बाद नुसरत से उनकी टीम संपर्क करने में कामयाब हुई थी। इस दौरान वो मीडिया से कहती नजर आईं…मुझे घर जाने दो प्लीज।
शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने आ गए हैं। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को सबक सिखाने के लेकर लगातार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं।
वहीं हमास ने भी पलटवार की तैयारी करते हुए इजरायल पर हमला करने के लिए विशेष इकाइयों को तैनात किया है। उसने इजरायल पर सबसे विनाशकारी हमले के लिए लगभग 1,000 लड़ाकों की एक सेना तैनात की है, जिसके बाद से हर कोई चिंता में है।