

मुंबई (TE): पंजाब की कैटरीना व बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल को तो हर कोई जानता है। वहीं उनकी क्यूटनेस पर तो पूरी दुनिया कायल है। इसी साल एक्ट्रेस ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म करके बॉलीवुड में कदम रखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपने फैंस के साथ नई-नई तस्वीरें शेयर करती है।
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने हालही में नया घर खरीदा है, जिसके लिए उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस का धन्यवाद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस की तस्वीरों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए है।
शेयर किए फैंस के विशेज
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स सांझा किए हैं। इसमें उनके फैंस उन्हें नया घर खरीदने की बधाइयां दे रहे हैं।
शो में भी किया था नए घर का खुलासा
बता दें, शहनाज ने अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में अलग-अलग सेलिब्रिटिज का इंटरव्यू लेती है। ऐसे में ही एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने यूट्यूबर भुवन बाम के सामने नया घर खरीदने का खुलासा किया था।
वर्कफ्रंट
बता दें, एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की है। उनकी मूवी 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। अब शहनाज जल्द ही सोनम कपूर की बहन रिया कपूर के पति करम बुलानी के निर्देशन में होने वाली फिल्म में नजर आएगी। इसके अलावा वे विखिल आडवाणी की भी फिल्म में भी अहम रोल अदा करेगी। ऐसे में हम कह सकते हैं कि पंजाब की कैटरीना अब बॉलीवुड में धमाल मचाएगी।