दिल्ली(Exclusive): कोरोनावायरस की बात करें तो देश में संक्रमित मामलों का आंकड़ा अब कम होता जा रहा है लेकिन इसमें चिंता की यह है कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की तरफ से भारत में तीसरे कोरोना लहर आने की संभावना भी जताई गई है। इतना ही नहीं इस मामले में अगर ज्यादा गौर करें तो वैज्ञानिकों ने यह भी कह दिया है कि महाराष्ट्र में अगले दो से तीन हफ्तों के बीच कोरोना कि तीसरी लहर दिखाई दे सकती है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र में बच्चों में कोरोना वायरस का खतरा बेहद बढ़ गया है। हाल ही की बात करें तो महाराष्ट्र में ऐसे 6 से लेकर 14 साल के कई बच्चे सामने आए हैं जिनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं इन में से 3 बच्चों की एक आंख तक निकालने की नौबत आ गई। डॉक्टरों की मानें तो बच्चों में डायबिटीज के लक्षण भी दिखाई दिए। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में 14 साल की एक बच्ची की आंख निकालनी पड़ी।
फिलहाल इस बारे में लेकर हाल ही में आयुष मंत्रालय की तरफ से भी गाइडलाइंस जारी की गई थी। ‘एक्सक्लूसिव’ आप को यही सलाह देता है कि कम हो रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अभी भी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें जरूरत पड़ने पर है घर से बाहर निकले मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अच्छे से करें। इसी के साथ-साथ ज्यादा गैदरिंग वाले स्थानों पर जाने से बचे।