

शिमला (Exclusive) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में कोरोना वायरस (corona virus) के मामले अब बढ़ने लगे (started increasin )हैं। साथ ही बच्चों (children)में संक्रमण (infection) के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश तीसरी लहर (third wave)की आहट से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बीते तीन दिन में सूबे में 700 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉक्टर जनक राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत दो सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या तेईस जुलाई को 829 से बढ़कर छह अगस्त को 1727 तक जा पहुँची है। इसके आँकलन से पता चलता कि प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं, अब टूरिस्ट के लिए हिमाचल में एंट्री से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। या फिर उन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगे होने चाहिए।