Friday, April 25, 2025
HomeLatestबेखौफ चोर स्कूल से इनवर्टर समेत ले गए बच्चों...

बेखौफ चोर स्कूल से इनवर्टर समेत ले गए बच्चों की ट्रॉफियां, कैमरे में कैद हुई सारी घटना

मोगा (TES): पंजाब के मोगा से एक चोरी की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार तो चोरों ने शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल को अपना निशाना बनाया है।

चुराई ये चीजें

बताया जा रहा है कि चोरों ने मोगा के एक सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर स्कूल से 2 एल.ई.डी. 1 इनवर्टर के साथ वहां सजाई बच्चों की ट्रॉ़फियां तक चोरी करके ले गए।

कैमरे में कैद हुई सारी घटना

वहीं स्कूल में चले सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई है। इसके साथ ही स्कूल के पास बने पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों में भी सारी घटना कैद हुई है। इसमें चोर सामान चुराकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने कहीं ये बात

चोरी की खबर मिलते ही स्कूल के शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पत्रकारों से भी इससे जुड़ी बात की। वहीं वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई समय से इलाके में लूट व चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। अब चोरों ने स्कूल को भी नहीं छोड़ा है। उन्होंने पुुलिस से चोरों को पकड़ने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं ताकि ऐसी घटनाओं को होने से रोका जाए।

spot_img