जालंधर (TES): जिले में बीते 2 दिन में लगातार 2 कत्ल होने का मामला आ रहा है। इसके चलते जालंधर शहर में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था एकदम बिगड़ती नजर आ रही है। वहीं बीते कुछ समय से शहर में चोरी-डकैती, लूटपाट आदि की वारदातें भी बढ़ गई है। इसके चलते पुलिस प्रशासक के साथ सराकर के जनप्रतिनिधियों काफी चिंतित है।
बात आम लोगों की करें तो रोजाना ऐसी घटमा सुनने पर हर कोई सहमा हुआ है। बता दें, बीते कई समय से जालंधर शहर के कई पुलिस कमिश्नर बदल गए है। मगर फिर भी लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था काबू नहीं आ रही है। वहीं अब तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, बीते कुछ समय में पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर जैसे उच्च अधिकारियों की कोठियों के आसपास भी एक शातिर चोपर बेखौफ घूमता पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस चोर ने बीते कुछ हफ्ते सी.पी और डी.सी की कोठी के बिल्कुल साथ लगते जिमखाना क्लब की पार्किंग में से एक बुलेट मोटरसाइकिल चुराया। इसके साथ ही पिछले 3 दिन में उसी क्लब की पार्किंग में से एक नया साइकिल चुरा लिया। वैसे तो इस बात अभी पता नहीं चल पाया है कि ये दोनों चोरियां एक चोर ने ही की है।
मगर ओल्ड बारादरी का पूरा क्षेत्र शहर के बिल्कुल बीचो-बीच पड़ने के साथ सबसे वीआईपी और सुरक्षित क्षेत्र माना गया है। इसी इलाके में पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों व सेशन जज और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। ऐसे में इस जगह से चोरी होने काफी चिंता की बात है।
इस सर्वोच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में लगातार चोरियां होना जालंधर पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। मिली जानकारी के अनुसार, क्लब की पार्किंग से चुराया गया बुलेट मोटरसाइकिल क्लब के जिम में काम करने वाले एक कर्मचारी का था। इसके अलावा चोरी हुआ साइकिल क्लब के सफाई कर्मचारी का था, जिसे उसने किस्तों में अभी खरीदा ही था।
वहीं साइकिल चोरी करने की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कोई दुबला-पतला सा शातिर चोर बेखौफ होकर क्लब की पार्किंग में आकर अपनी जेब से एक औजार निकालता है और कुछ सेकंड मे ताला तोड़ चोरी कर फरार हो जाता है।