जालंधर (Exclusive): पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा। चोरी, हत्या, लूट व गोली चलने की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है और वह नियमों को ताक पर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोर मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
ताजा मामला शहर से सामने आया है। यहां एक चोर चोरी करने की नीयत से नई बारांदरी के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में घुस गया। नजदीक रहते एक व्यक्ति ने सैर करते समय उसे दीवार के साथ खड़े देख लिया। उन्होंने इस सबंध में पुजारी पंडित शीतल मल्ल शर्मा को सूचना दी। इसके बाद वह कमरे से तुरंत बाहर आ गए और चोर को काबू कर लिया।
पंडित व मंदिर कमेटी के सदस्य गुरबचन ने बताया कि इससे पहले भी दो बार श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर नई बारांदरी में चोरी हो चुकी है। चार महीने पहले चोर भगवान शनिदेव के मंदिर से गोलक ही उठाकर ले गए थे। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। चोर ने माथा टेका, फिर गोलक उठाकर फरार हो गया।
इसी तरह एक महीना पहले मंदिर में बने बाथरूमों व बाहरी गेट के पास लगी हुई टूटियां भी चोर उताकर ले जा चुके हैं। इसको लेकर पुलिस स्टेशन नई बारांदरी में शिकायत भी दी थी लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। मंदिर में बार-बार इस तरह चोरी होनी चिंता का विषय है।