पंजाब (Exclusive): ढिलवां टोल प्लाजा और नेशनल हाईवे अमृतर-दिल्ली से आने-जाने वाले जरा सावधान हो जाए क्योंकि 18 अक्तूबर को ये बंद रहेंगे।
दरअसल, यूनाइटेड ट्रेड यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह गिल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ियां और अवैध वाहन बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध वाहन, मिनी ट्रांसपोर्टरों व ड्राइवरों को आ रही दिक्कतों की तफ ध्यान नहीं दे रही।
उन्होंने कहा कि इसी के चलते 18 अक्तूबर को पंजाब का ढिलवां टोल प्लाजा और नेशनल हाईवे अमृतर-दिल्ली कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने यूनियन की ओर से एक मांग पत्र देते हुए सीएम मान के सामने कुछ मांगे भी रखी हैं। इनमें मोटरसाइकिल रेहड़ियां, अवैध वहान, ड्राइवर कमीशन, टैक्स माफ करने की बात कही गई है।
यूनियन द्वारा 18 अक्तूबर को जमकर नारेबाजी की जाएगी। यूनियन ने कहा कि सी.एम. हाउस में उनकी ओर से 20 सितंबर 2023 को एक मीटिंग बुलाई थी लेकिन बावजूद इसके किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वह अनिश्चित काल के लिए धरना दे सकते हैं और इसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।