Saturday, July 26, 2025
HomeHealthपैरासीटामोल सहित ये दवाएं सस्ती, पढ़ें पूरी सूची

पैरासीटामोल सहित ये दवाएं सस्ती, पढ़ें पूरी सूची

नई दिल्ली (Exclusive): National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA) की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है। अथारटी ने 44 नई दवा फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं। इसके साथ ही मल्टीविटामिन और डी3 समेत शुगर, दर्द, बुखार, संक्रमण और हृदय रोग संबंधी दवाओं की अधिकतम कीमतें तय कर दी गई हैं।

अथारटी ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी कंपनी तय कीमत के अलावा सिर्फ जीएसटी ही ले सकेगी। इसके अलावा कंपनियां ग्राहक से जीएसटी तभी ले सकेंगी, जब उन्होंने खुद इसका भुगतान किया हो। सभी हितधारकों, खुदरा विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों को 15 दिनों में कीमतों में बदलाव के बारे में सूचित करना होगा। ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स के 250mg/ml ‘पैरासिटामोल इंजेक्शन’ को फिलहाल छूट दी गई है।

NPPA के इस कदम से तनाव, मिर्गी, मधुमेह और हल्के माइग्रेन के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती होंगी। एनपीपीए के आदेश के अनुसार, सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मस्कुलोस्केलेटल दर्द या दर्दनाक मासिक धर्म के उपचार में इस्तेमाल एसेक्लोफेनाक, पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज की प्रति एक गोली अधिकतम कीमत 8.38 रुपये तय हुई है।

आईपीसीए लैबोरेटरीज, मैनकाइंड फार्मा, अल्केम लैबोरेटरीज, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, सिप्ला, सनोफी और एबॉट इंडिया जैसी फार्मा कंपनियों पर असर पड़ने की संभावना है।

टाइप 2 मधुमेह के व्यस्क रोगियों को दी जाने वाली दवा सीताग्लिप्टिन फॉस्फेट और मेटफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड की प्रति एक गोली अधिकतम 9 रुपये में उपलब्ध होगी। मिर्गी के लिए इस्तेमाल लेवेतिरसेटम, सोडियम क्लोराइड आसव और तनाव में दिए जाने वाले पैरोक्सेटाइन नियंत्रित रिलीज और क्लोनाजेपम कैप्सूल की अधिकतम कीमत क्रमश: 0.89 और 14.53 रुपये रहेगी। मौजूदा समय में इन दवाओं की कीमत कहीं अधिक है। इन सभी दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में जीएसटी शुल्क अलग है। इसे कंपनियां ग्राहक से तभी वसूल सकेंगी जब उन्होंने खुद जीएसटी का भुगतान किया हो।

spot_img