जालंधर (EXClUSIVE): जालंधरवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, कल पंजाब के महानगर के कई रास्ते बंद रहने वाले हैं।
बता दें कि 22 फरवरी से 25 फरवरी तक श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व का जोड़ मेला शुरू हो रहा है। इसके चलते सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी में को जाने वाले कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं, ताकि ट्रैफिक ना हो। इसी चलते 23 फरवरी को जालंधर में सतगुरू रविदास धाम बूटामंडी से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान शोभा यात्रा नकोदर चौक, ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा, गुरु रविदास चौक से गुजरेगी। शोभायात्रा के कारण ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट ने रूट प्लान जारी किया गया है।
शोभायात्रा के दौरान जालंधर के कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, 23 फरवरी को जालंधर से कपूरथला आने जाने वाली बसें, हैवी व्हीकल नकदोर चौक-कपूरथला चौक वाया बस्ती बावा खेल की बजाए पीएपी चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे।
इसके अलावा कपूरथला साइड से वाया बस्ती बावा खेल आने वाले दोपहिया वाहन व कारें आदि कपूरथला चौक वाया वर्कशाप चौक-मकसूदां चौक नेशनल हाईवे रूट का इस्तेमाल करेंगे।