Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsकोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा फैसला, इन...

कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा फैसला, इन जरूरी चीजों को किया सस्ता

दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के बीच सरकार की तरफ से अहम फैसला लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ सरकार ने बीते दिन ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर समेत पांच महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया है। सरकार की तरफ से इन सभी उपकरणों पर व्यापार मार्जिन 70 प्रतिशत तय किया गया है। जिसका सीधा असर इनकी कीमतों पर पड़ेगा। इस निर्णय के बाद इन सभी उपकरणों की कीमत कम हो जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण(एनपीपीए) ने पांच चिकित्सा उपकरणों – ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के व्यापार मार्जिन पर सीमा लगाने के लिए डीपीसीओ (औषधि कीमत नियंत्रण आदेश) 2013 के पैरा 19 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग किया है।

इन सभी उपकरणों ने कोरोना वायरस संकट के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। इतना ही नहीं इन सब के कारण घर बैठ कर ही कुछ अहम लक्षण पता किए जा सकते थे जिससे संकट के दौरान बहुत मदद मिली थी। इन उपकरणों की मांग भी पहले से अधिक हो गई है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस की लहर और कम हो रही है लेकिन फिर भी वैज्ञानिकों की तरफ से बार-बार आम जनता को चेताया जा रहा है। अगर देश में संक्रमित मामलों को देखे तो रोजाना आ रहे हैं केस 50000 से नीचे हो गए हैं। इतना ही नहीं भारत में मौतों के आंकड़ों में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

spot_img