

नई दिल्ली (Exclusive): बुधवार यानि आज से नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही आपकी टेंशन भी बढ़ने वाली है। दरअसल, आज से नए बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
आज से हुए ये बड़े बदलाव
– हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन में एलपीजी के साथ ही सीएनजी-पीएनजी और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
– बता दें कि 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक का इजाफा किया गया है। ऐसे में कॉमर्शियल यूजर्स को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
– वहीं तीसरा दूसरा बड़ा बदलाव जीएसटी में देखने को मिलै। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करने होगा।
– बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इस माह इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था और ये फैसला आज से लागू हो जाएगा। इसका सीधा असर शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा।
दिल्ली में इन बसों पर रोक
इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज से Delhi-NCR में BS-3 और BS-4 डीजल बसों पर बैन लगा दिया गया है। अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली डीजल बसों को राजधानी दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। अब सिर्फ इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं भारत स्टेज (BS-6) बसों को ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नवंबर महीने में दिवाली का त्योहार, छठ पूजा, भाई दूज और गुरुनानक जयंती समेत कई फेस्टिवल हैं। इसी के चलते महीने के आधे दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।