Monday, December 23, 2024
HomeLatestTata Tiago EV को टक्कर देने आ रही MG...

Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही MG Air EV, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

जालंधर (TES): भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ती मांग के देखते हुए एमजी मोटर अब 3 नई इलेक्ट्रिक कार देश में लॉन्ज करने का फैसला किया है। बता दें, इन कारों को कंपनी 2023 Auto Expo में पेश करेगी। ऐसे में 2023 से 2027 तक ये तीनों कारें लॉ़न्स हो जाएगी। बात इन कारों के नाम की करें तो वे एमपी4 (MG4), एमजी 5 (MG5) और एमजी एयर ईवी (MG Air EV) है। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल में एमजी एयर ईवी के बारे में जानकारी देंगे, जिसपर कंपनी का कहना है कि ये सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

एमजी मोटर MG Air EV को भारत से भी पहले इंडोनेशिया के बाजार में पहुंचा चुकी है। इंडोनेशिया में इस कार को अच्छी सफलता हासिल हुई है, जिसको देखते हुए अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये अपने सेगमेंट की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी। कार की लंबाई केवल 3 मीटर है। ऐसे में ये कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 से भी छोटी होगी। चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी अहम जानकारी…

MG Air EV की बैटरी और मोटर

कंपनी इनमें 20 kWh से 25 kWh तक का बैटरी पैक दे सकती है। इसके अलावा इसके साथ ही रेगुलर चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर का भी मिलने के चांचिस है। वहीं बात रेंज की करें तो इस पर 200 से 300 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज हो सकती है। ऐसे में आप इस एडवाइंस कार को चलाने में काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं।

MG Air EV में क्या मिलेंगे ये फीचर्स

कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी की सुविधा वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो एसी, मल्टी ड्राइविंग मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ई-एबीएस, स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स दिए है।

MG Air EV किसके साथ करेगी मुकाबला

बता दें, एमजी एयर ईवी की ड्राइविंग और रेंज के मामले में ये सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की कम कीमत वाली टाटा टियागो ईवी के साथ करेगी।

spot_img