जालंधर (Exclusive): पंजाब में कोरोना वायरस से राहत तो मिली ही है इसका नतीजा यह भी हुआ कि अब पंजाब धीरे-धीरे खुल रहा है। हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कोविड-19 बैठक में अनलॉक पंजाब की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पंजाब में बीते दिन से 50% की क्षमता से रेस्टोरेंट, जिम, मॉल आरपार आदि को खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं पंजाब में कोरोना के कम होते संक्रमण को देखते हुए दुकानों के खोलने के समय को भी बढ़ा दिया गया है।
इसी बीच एक चौंकाने वाली स्टडी भी सामने आई है। स्टडी में साफ कहा गया है कि यह बात तो सच है कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि पंजाब के अभी भी आधे से ज्यादा जिलों में पॉजिटिविटी रहे औसतन से अधिक है।
इस बारे में डिटेल स्टडी करते हुए सामने आया है कि पंजाब के 23 में से 13 जिलों में औसतन पॉजिटिविटी रेट 2.18 से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं।
इन जिलों की अगर बात करें तो सबसे पहले मोहाली, फिरोजपुर, मानसा, फाजिल्का, बठिंडा सहित कई माझा और मालवा के क्षेत्र शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में राज्य की औसतन पॉजिटिविटी रेट से अधिक संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेड वाले दोआबा के क्षेत्रों में आप भी कोरोना का खौफ कम हो रहा है। किसी समय में हॉटस्पॉट रहे जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला में अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है।