Saturday, April 26, 2025
HomeLatestपंजाब में चलती ट्रेन में अचानक मची अफरा-तफरी, हर...

पंजाब में चलती ट्रेन में अचानक मची अफरा-तफरी, हर कोई घबराया; जानें वजह

टांडा उड़मुड़ (Exclusive): पंजाब के टांडा उड़मुड़ में उस समय हलचल मच गई जब एक ट्रेन अचानक रूक गई।

दरअसल, होशियारपुर के उड़मुड़ के गांव कराला नजदीक एक ट्रेन के एसी डिब्बे से अचानक धुआं निकलने लग पड़ा। यह देखते ही ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों की सांस फूल गई। हर कोई इतनी टेंशन में था जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल था।

जानकारी के मुताबिक, पठानकोट की तरफ जा उत्तर क्रांती रेलगाड़ी में अचानक धुंआं दिखाई दिया। गाड़ी के एसी डिब्बे के नीचे बैरिंग जाम होने के कारण धुंआ ही धुंआ हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हर कोई घबराया हुआ था।

ड्राइवर को सूचित किया गया जिसके बाद उसने ट्रेन रोकी। जैसे ही गाड़ी रूकी सभी नीचे कोच से उतरकर तेजी से भागने लगे। फिलहाल गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें कि, इससे पहले भी पंजाब में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। कई हादसे तो ऐसे थे, जिसमें लोगों को अपनी हाथ से भी जान धोना पड़ गया था।

spot_img