Thursday, July 24, 2025
HomeLatestपंजाब में सुबह-सवेरे छाया अंधेरा और बरसे बादल, जानें...

पंजाब में सुबह-सवेरे छाया अंधेरा और बरसे बादल, जानें पूरा दिन कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लोगों को कभी तेज बारिश तो कभी तीखी धूप का सामना कर पड़ रहा है।

वहीं शनिवार को प्रदेश के कईं हिस्सों में अल्प सुबह जमकर बादल बरसे, जिसके बाद से मौसम एकदम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में अगले तीन घंटों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई है।

इस समय हो सकती है मानसून की वापसी …

मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है और 25 सितंबर तक बादल छाएं रहेंगे।

इस दौरान 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर के अंत में या अक्तूबर के पहले हफ्ते में मानसून की वापसी हो सकती है।

spot_img