पंजाब (TES): साहनेवाल से बीती रात एक बड़े हादसा होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि भैरोमुन्ना रोड स्थित एक फनरस फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण बड़ा धमाका हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इसके अलावा अन्य 8 कर्मचारी भी धमाका का शिकार होकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां के आसपास के घरों व फैक्ट्रियों के शीशे भी टूट गए। ऐसे में लोगों ने मौके पर भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा 4 जनवरी, बुधवार की रात को हुआ। फैक्ट्री में अचानक से बॉयरलट फट जाने से वहां मौजूद मजदूरों में भगदड़ मच गई। हादसे में घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए एंबुलैंस की मदद से तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंचे थाना साहनेवाल के जांच अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया कि बॉयलर में कोई भारी लोहे का ड्रम आदि फंसने से तापमान अचानक से बढ़ गया और जोरदार धमाका हो गया। पुलिस इस हादसे की अगली कार्रवाई में जुटी है।
धमाके में किरन कुमार, राजकुमार, खुशी लाल मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। अन्य कुछ मजदूरों को मामूली सी चोटे भी लगी है, जिन्हें भी इलाज के लिए तुरंत भेजा गया।