

दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस संकट के बीच अभी हाल ही में ताउते तूफान पूरी खबरों की सुर्खियों में था। इतना ही नहीं इस तूफान की वजह से गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक सभी क्षेत्रों को बहुत प्रभावित किया था।
इतना ही नहीं इसका असर महाराष्ट्र के साथ-साथ पंजाब हरियाणा और राजस्थान के मौसम पर भी पड़ा था। एक तो महामारी की मौत और ऊपर से इस तूफान के कारण बड़ा संकट खड़ा हो गया था।
लेकिन प्रकृति का खौफ अभी थमा नहीं है अब इस ताउते तूफान के बाद एक और बड़े तूफान ने दस्तक दे दी है। हम बात कर रहे हैं यास तूफान की।
पूरे देश के प्रति है इलाकों में या तूफान खतरा बनकर मंडरा रहा है। का सबसे अधिक असर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में देखने को मिल सकता है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तूफान के कारण काफी तबाही हो सकती है।
ताजा अपडेट को देखें तो यस तूफान बुधवार दोपहर तक उड़ीसा के भद्रक जिले के धमरा बंदरगाह के पास दस्तक दे सकता है। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों के अलावा आसपास के इलाकों में भी मौसम को लेकर गड़बड़ी देखने को मिल सकती है।
तूफान की तीव्रता और तबाही का अनुमान लगाते हुए देश की केंद्र सरकार की तरफ से कई राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर इस तूफान की तबाही के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि यह पश्चिम बंगाल उड़ीसा के साथ-साथ अन्य तटीय इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
फिलहाल सरकार की तरफ से इस प्राकृतिक मंजर को रोकने और इसकी तबाही कम करने के लिए टीमें तैनात कर दी गई।