नई दिल्लीः 1 अगस्त 2023 से आम जनता पर सीधा असर पड़ता है क्योंकि कल महीने की शुरुआत से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, क्रेडिट कार्ड आदि में कुछ नए बदलाव किए जाएंगे। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पड़ सकता है इसलिए यह जानना जरूरी है कि ये बदलाव क्या हैं।
दरअसल, अगस्त में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव की संभावना है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। आमतौर पर एलपीजी की कीमतें हर महीने की 1 और 16 तारीख को समायोजित की जाती हैं। पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) और सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) की दरों में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
बता दें कि 4 जुलाई 2023 को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था, जिससे आम जनता की जब पर काफी असर पड़ा था। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 7 रुपये बढ़ गई थी। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में कल दामों में कटौती होने के आसार है।
वहीं, एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तिथि आज है। हालांकि ये डेडलाइन सिर्फ उन टैक्सपेयर्स के लिए हैं, जो खातों का ऑडिट नहीं करवाते हैं। उधर, अगस्त महीने से बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट भी कम हो जाएगा। अब इसमें 1.5% ही कैशबैक दिया जाएगा।