अजनाला: पंजाब में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिसके कारण कई जिलों में हालात बदतर बने हुए हैं। वहीं, अमृतसर के एक जिले में बारिश के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, रावी दरिया में पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसकी के चलते अमृतसर, सीमावर्ती तहसील अजनाला की रावी दरिया के साथ लगते इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर अमित तलवार ने बताया कि अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को रावी दरिया पार ना करने और किनारे ना जाने की सख्त मनाही की गई है। उन्होंने कहा कि रावी दरिया में 2.50 से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण नदी में उफान आ सकता है। उन्होंने लोगों से परिवार सहित सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।