Sunday, April 20, 2025
HomeLatestफिर आपस में भिड़े पुलिस और गैंगस्टर, चली ताबड़तोड़...

फिर आपस में भिड़े पुलिस और गैंगस्टर, चली ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाब (TE): राज्य की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के लिए बता दें, पुलिस ने 2 गैंगस्टरों को पकड़कर बड़ी जीत हासिल की है।

बता दें, 29 मई को इन गैंगस्टरों ने फतेहगढ़ साहिब के एक पेट्रोल पंप के करिंदों से करीब 40 लाख रुपए की लूट की थी। ऐसे में पुलिस ने लगातार इन गैंगस्टरों की तलाशी जारी रखी। अंत आज कार्रवाई करते हुए वे दोनों पुलिस हिरासत में आ ही गए।

पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलियां

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन देर रात करीब 1 बजे खरड़ के नजदीक पुलिस और गैंगस्टरों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान उन्होंने एक i20 गाड़ी रोकने की कोशिश की मगर रोक नहीं पाएं। ऐसे में गैंगस्टरों ने पुलिस पर लगातार गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की तो दोनों गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद दोनों गैंगस्टर पुलिस की पकड़ में आ गए। घायल अवस्था में गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद उन दोनों गैंगस्टरों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद हैं कि इनसे इनके गैंग से संबंधित काफी जानकारी मिल सकती है।

 

 

 

 

spot_img