

दिल्ली (Exclusive): भारत में कोरोनावायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन एक नई परेशानी डेल्टा वेरिएंट खड़ी हो रही है। इसी को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि अब भारत सरकार एक बार फिर से कोविडशील्ड वैक्सीन के गैप को कम कर सकती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले तीन बार सरकार इस गैप के बदलाव कर चुकी है। अभी हाल ही में भारत सरकार की तरफ से संक्रमित मामलों को कम देखते हुए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य को मुख्य रखते हुए निर्देश जारी किए थे कि अब 12 से 16 हफ्ते के गैप के बाद दूसरी डोज दी जा सकती है।
लेकिन भारत में फैल रहे कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए एक बार फिर से वैक्सीन के गैप को कम किया जा सकता है।
अब भारत में भी बड़ी संख्या में एक्सपर्ट्स सरकार से अंतराल घटाने को कह रहा है। डेल्टा वेरिएंट को ही यहां भी सबसे खतरनाक स्ट्रेन माना जा रहा है।
हालांकि यह गैप उन लोगों के लिए कम किया जाएगा जिनको कोरोनावायरस का अधिक खतरा है। फिलहाल इस बारे में बैठकों का दौर जारी है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अब भारत सरकार के नए नियमों में वैक्सीन को लेकर कितना गैप रखा जाएगा।