Friday, July 25, 2025
HomeLatestमानसून की विदाई के बाद पंजाब में बदल रहा...

मानसून की विदाई के बाद पंजाब में बदल रहा मौसम… जानें क्या है नया अपडेट

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मानसून ने विदाई ले ली है, जिसके बाद से मौसम साफ हो गया है। अब जहां दिन में सूरज की तपिश गर्मी का एहसास करवाती है तो वहीं रात को ठंड महसूस होती है।

मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही हाल देखने को मिलेगा। बारिश की संभावना नहीं है।

इस बार पंजाब में मानसून सामान्य रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में इस साल 416.7 एमएम की बारिश हुई। आंकड़ों की मानें तो तरनतारन में सबसे अधिक सामान्य से 80 फीसदी ज्यादा और फाजिल्का में सबसे कम सामान्य की तुलना में 64 फीसदी कम बारिश हुई।

वहीं, महीनों की बात करें, तो जुलाई में सबसे अधिक 231.3 एमएम की बारिश रही, जो सामान्य से 43 फीसदी अधिक दर्ज की गई। अगस्त में सबसे कम 54.9 एमएम की बारिश हुई, यह सामान्य से 62 फीसदी कम दर्ज की गई है। बता दें कि, इस साल पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून ने 25 जून को समय से पहले ही प्रवेश कर लिया था।

इस बार का मानसून काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जुलाई में ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खैर देखते हैं कि अब आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

spot_img