

दिल्ली (Exclusive): कोरोना वायरस के संक्रमित मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। अगर ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में अब तक कुल 4,11,989 लोगों की मौत हो गई है इतना ही नहीं इस समय लगभग 4,32,041 एक्टिव मामले हैं। इसमें राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.22 पर पहुंच गई है।
हालांकि चिंता की बात अब ये है कि देश में कोरोना केसों का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा है। बीते दिन भी पॉजिटिव मामले 40,000 के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को आए आंकड़ों में बीते एक दिन में 41,806 नए केस सामने आए है।
4 जुलाई से तीसरी लहर शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री के एक बयान ने देश में खतरे की घंटी को फिर से अलग मोड पर रख दिया था। हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति रहे वरिष्ठ भौतिक शास्त्री ने भारत में कोरोनावायरस को लेकर साफ कहा है कि संभवत 4 जुलाई से ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भारत में प्रवेश हो चुका है।
अपने इस विश्लेषण के दावे को सही साबित करने के लिए उन्होंने एक स्टडी भी इस बारे में रखी है। अपनी स्टडी में उन्होंने कहा कि देश में पिछले 463 दिन में संक्रमण के मामलों और उनमें मौतों के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद 4 जुलाई की तारीख इस साल फरवरी के पहले सप्ताह जैसी लगती है जब दूसरी लहर शुरू हुई थी।
डॉ विपिन श्रीवास्तव ने अपने विश्लेषण में कहा कि संक्रमण से रोजाना मृत्यु के मामलों के बढ़ने की प्रवृत्ति से घटने की प्रवृत्ति की ओर बढ़ते हैं या इसके विपरीत बढ़ते हैं तो दिल्ली तक लोड में तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। ऐसे में कहा कि इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में डीडीएल में यह उतार-चढ़ाव देखा गया था।
फिलहाल उनकी इस स्टडी के बाद एक बार फिर से देश में कोरोनावायरस को लेकर गंभीर माहौल बन गया है। इसीलिए एक्सक्लूसिव आपको खास सलाह दे रहा है कि कम हो रहे मामलों को लेकर अभी बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
Read More
- जालंधर में युवती का कत्ल, पहले गोली मारी फिर किया ये काम , मचा हड़कंप
- अगले पांच दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
- जाने,क्या रावण ही था पहला कांवड़िया, क्या होती है कांवड़ यात्रा
- जाने, वायुसेना के किस हवाई अड्डे पर बीती रात एक और ड्रोन दिखा
- कैसे हारेगा कोरोना…इतने वैक्सीनेशन Centre बंद! स्वास्थ्य मंत्री के बयान ने बढ़ाई चिंता
- पंजाब में बड़ी घटना,शादी समारोह में युवक की हत्या
- पढ़े,बेअदबी मामला में क्यो भड़का अकाल तख्त
- पंजाब में भाजपा को लेकर रणनीति का किसानों ने किया बड़ा एलान