पंजाब (TES): नया साल आते ही मौसम ने भी करवट ले ली है। इस दौरान ठंड का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं पंंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पारा नीचे गिरकर शून्य के पास पहुंच गया है। बात पंजाब के जिलों की करें तो होशियारपुर में 0.6 डिग्री, बठिंडा में 0.4 डिग्री व गुरदासपुर में 0.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसके अलावा हवा की गति धीमी होने से 2 जनवरी की दोपहर तक कई इलाकों में घना कोहरा हो गया है।
बढ़ते कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाबवासियों को अगले 5 दिनों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहरा 7 जनवरी 2023 तक रहेगा। ऐसे में सभी इलाकों में सुबह व शाम के समय घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
पश्चिम मालवा में शीतलहर जारी
बात पंजाब के पश्चिम मालवा क्षेत्र की करें तो यहां फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मोगा आदि शहरों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। रात के मुकाबले दिन के समय में तापमान गिरने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से ज्यादा दर्ज नहीं हुआ है।
बता दें, सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान मोहाली में पाया गया है। यहां पर तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। वहीं 2 जनवरी को अमृतसर में कोहरे के कारण दृश्यता 25 मीटर और पटियाला व चंडीगढ़ 50 मीटर दर्ज हुई है। बात बारिश होने की करें तो अभी तक मौसम विभाग ने इसके बारे में कुछ कहा नहीं है। उनके मुताबिक अभी 5 दिन तक मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों में बढ़ाई गई छुट्टियां
घने कोहरे को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 जनवरी तक छुट्टियां ऐलान कर दी हैं। वहीं इतनी सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने छुट्टियां करने का फैसला किया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि छोटे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 जनवरी तक बंद करने का निश्चित किया है। ऐसे में इन जगहों पर छुट्टियां रहेंगी।