

अजनालाः सुबह हंसते हुए बेटे को घर से भेजा…. सोचा नहीं था कभी ऐसा हो जाएगा। दरअसल, अजनाला स्थित बाबा बुड्ढा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल में अचानक करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद परिवार के मन में ऐसे ही शब्द गूंज रहे हैं। परिवार की सारी खुशियां एक पल में ही काफूर हो गई।
मृतक की पहचान अर्जन सावरी के रूप में हुई है, जो आठवीं का छात्र था। छात्र अर्जन सावरी के पिता तरसेम ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।