Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestजगन्नाथ मंदिर पुरी के पास बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ने...

जगन्नाथ मंदिर पुरी के पास बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ने पकड़ी आग, इस राज्य से आए थे 106 पर्यटक

पुरी (TES): ओडिशा के पुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वहां के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर सभी 40 दुकानें जल गई। मिली जानकारी अनुसार, पुलिस ने बताया कि ग्रैंड रोड पर बने लक्ष्मी कॉम्पलेक्स की पहली मंदिर पर बीती रात करीब 9 बजे कपड़े की दुकान ने आग पकड़ी। इसके बाद आग फैलती हुई बाकी दुकानों को लग गई।

दमकल की 12 गाड़ियां आई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग को काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने ने इमारत की छत पर फंसे 3 लोगों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला। बता दें, वे लोग बेहोशी की हालत में मिले।

जगन्नाथ मंदिर के समीत स्थित इमारत

बताया जा रहा है कि ये कॉम्लेक्स सदियों पुराने जगन्नाथ मंदिर के बिल्कुल समीप स्थित है। इस इमारत में एक होटल और बैंक अलग-अलग मंजिल पर बने हैं।

महाराष्ट्र के नासिक से आए थे पर्यटक

बता दें, पुरी में महाराष्ट्र के नासिक से करीब 106 पर्यटक आए थे। इन्हें होटल से सुरक्षित बाहर निकाले का काम किया है। दमकल सेवा महानिदेशक एस. के. उपाध्याय का कहना है कि आग बेहद भयंकर थी। इसपर काबू पाते-पाते उनके 3 दमकलकर्मी तेज गर्मी और धुएं की वजह से बीमार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की बेहद कोशिश करने के बावजूद भी आग ने आसपास की इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुरी के उप-जिलाधिकारी ने कहा…

पुरी के उप-जिलाधिकारी भवतारण साहू ने कहा कि वे अभी तक आग लगने की वजह जान नहीं पाए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी हो। इसके अलावा पुरी के विधायक जयंत सारंगी (भारतीय जनता पार्टी) ने जिला प्रशासन की निंदा करते कहा कि वह समुद्र तटीय शहर के होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा प्रणालियों की स्थापना सुनिश्चित करने में सफल नहीं रहा है।

 

spot_img