चंडीगढ़ (TES): दुनियाभर में कोविड के मामल तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ हैल्थ डिपार्टमैंट ने इससे बचने के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है। भले ही चंडीगढ़ शहर में पिछले कई समय से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। मगर फिर भी जी.एम.एस.एच. के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. वी.के. नागपाल का कहना है कि एहतियात के तौर पर अलर्ट रखा गया है।
उन्होंने अपने स्टाफ और लोगों को बचाव के लिए अपील की है कि वे मास्क पहने और कोविड के दूसरे सभी नियमों का पालन करें। बात अगर जिनोम सीक्वैंसिंग की करें तो फिलहाल उसके लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
वीरवार को केंद्र की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से राज्यों के साथ एक मीटिंग होगी। इसमें जो आदेश या एडवाइजरी जारी होगी, उसकी जानकारी आगे देशभर में सांझा की जाएगी।