Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestदेश के प्रधानमंत्री ने अग्निवीरों के पहले बैच से...

देश के प्रधानमंत्री ने अग्निवीरों के पहले बैच से किया संवाद

देश (TES): पीएम मोदी ने आज सेना में भर्ती होने वाले अल्पकालिक योजना ‘‘अग्निपथ” के तहत शुरुआती टीमों में शामिल अग्निवीरों से संवाद किया। जानकारी के अनुसार, इस संवाद में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। बता दें, 2022 में सरकार ने सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों सेवाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरु की थी। बता दें, इस योजना के मुताबिक सरकार करीब 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का मौका देती है। साथ ही हर साल 40-45 हजार के करीब युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम से संबोधित किया जाता है। मगर 4 साल की अवधि के बाद हर बैच में से सिर्फ 25 प्रतिशत युवाओं को ही 15 साल के लिए संबंधित सेवाओं में कार्यरत रखा जाएगा। भले ही विपक्षी दलों ने इस बात की आलोचना की है। मगर सरकार का कहना है कि ये सशस्त्र बलों को अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी।

spot_img