Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestPunjab Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, इस गायक...

Punjab Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, इस गायक के हत्यारों को 6 साल बाद किया गिरफ्तार

मोहाली (Exclusive): गायक नवजोत सिंह उर्फ ईसापुरिया विर्क (Isapuria Virk) हत्या मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने करीब छह साल बाद इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है।

मोहाली पुलिस ने गायक के हत्यारों को आज गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक ने एक पोस्ट में कहा, “गायक ईसापुरिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर न्याय दिया गया है। 2018 में गायक की एक अज्ञात सनसनीखेज हत्या मामले पर पेशेवर और वैज्ञानिक रूप से कार्य करते हुए सीआईए ने जांच को कुशलता से सुलझा लिया है।”

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल रहा था। उन्होंने इस केस को लव एंगल और प्रॉपर्टी से जोड़कर भी देखा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, अब सामने आया है कि मामला लूटपाट का था। गायक की कार लूटने के लिए आरोपी रजत राणा व उसके दोस्त साहिल ने कत्ल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी राणा को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दोस्त साहिल की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि गायक नवजोत सिंह (22 वर्षीय) मोहाली जिले के डेरा बस्सी में 27 मई, 2018 को मृत पाए गए थे। उन्हें पांच गोलियां लगी थीं। पास में ही नवजोत सिंह की कार खड़ी मिली। वह मोहाली में किराए के मकान में रहते थे।

spot_img