Friday, July 25, 2025
HomeLatestअमृतपाल को हरियाणा में पनाह देने वाला निकला बड़े...

अमृतपाल को हरियाणा में पनाह देने वाला निकला बड़े अफसर का रीडर, पुलिस ने उठाया

शाहबाद (TES): The one who sheltered Amritpal in Haryana turned out to be the reader of a senior officer पंजाब को खालिस्तान बनाने के दावे कर रहे अमृतपाल सिंह की दौड़ पिछले 6 दिन से जारी है। इस दौड़े के साथ अब वो हरियाणा पहुंच गया है। हरियाणा के शाहबाद इळाके के सिद्धार्थ नगर में एक घर में अमृतपाल रुका तथा आसपास के लोगों ने भी उसे देखा है।

अब इस मामले में एक बड़ा और खुलासा हुआ है कि जिस घर में अमृतपाल रुका वह हरियणा के लाडवा के SDM के यहां रीडर के तौर पर तैनात है। रीडर की पहचान हरजिंदर निवासी मामू माजरा के तौर पर हुई है तथा उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे कड़ी पूछताछ हो रही है।

पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह उक्त रीडर की बहन बताई जा रही है। गौरतलब है कि अमृतपाल ने उक्त महिला को ही फोन करके कहा था कि वह हरियाणा आ रहा है तथा उसके बाद उतराखंड चला जाएगा। शाहबाद हरियाणा में वह 19-20 मार्च को एक ही घर में रुका है।

spot_img