Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsपंजाबः बैंक की दीवार तोड़ 4.60 लाख रुपए ले...

पंजाबः बैंक की दीवार तोड़ 4.60 लाख रुपए ले उड़े नकाबपोश

तरनतारन (Exclusive) कस्बा हरिके पत्तन (Harike port) के पास गांव गंडीविड (धत्तल) (Village Gandivid (Dhattal)) स्थित सहकारी को-आपरेटिव बैंक (Cooperative Co-Operative Bank) की दीवार तोड़कर नाकाबपोशों (masked men)ने लोहे की सेफ (iron safe) को गैस कटर से काटकर 4.60 लाख रुपये उड़ा लिए।

एक सप्ताह में जिले में यह दूसरी घटना है। गांव गंडीविड (धत्तल) की अनाज मंडी में सहकारी को-आपरेटिव बैंक की शाखा है। इसकी इमारत काफी पुरानी है। रात को यहां पर चौकीदार नहीं होता।

बुधवार की रात तीन नाकाबपोश लोग बैंक की दीवार तोड़ अंदर दाखिल हुए। तीनों ने बैंक में पड़ी एक एमएम लोहे की मोटी चादर वाली छोटी सेफ को गैस कटर से काटा और सेफ में पड़ी चार लाख 60 हजार 891 रुपये उड़ा दी।

इस घटना का सुबह साढ़े आठ बजे पता चला जब स्टाफ ने बैंक खोला। ब्रांच मैनेजर भूपिदर सिंह की सूचना पर सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी सतिदर चड्ढा, थाना चोहला साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की।

उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई की रात को जिले के गांव कसेल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का एटीएम गैस कटर से काटकर 27.83 लाख की राशि उड़ाई गई थी। दो सप्ताह गुजरने के बावजूद पुलिस आरोपितों का पता नहीं लगा सकी।

इसी तरह 31 जुलाई की रात को गांव शहबाजपुर में पंजाब एंड सिध बैंक (पीएसबी) की दीवार तोड़कर अज्ञात लोगों ने बैंक की सेफ तोड़ने का प्रयास किया था। परंतु कामयाबी नहीं मिली।

 

 

 

 

spot_img