

अमृतसर (EXClUSIVE): पंजाब के अमृतसर स्टेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रेलवे विभाग पंजाब के सबसे बड़े रेलवे स्टेश को री-डवपलमेंट करने जा रहा है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि स्टेशन का 4 साल पहले जारी UDI प्रिंट में स्टेशन की बिल्डिंग का बाहरी लुक मॉर्डन आर्किटेक्ट से इंस्पायर था, , जिसे अब सिख हेरिटेज का लुक दिया गया है। रेलवे इसे अमलीरूप देने के लिए 849 करोड़ खर्च करेगी। 54 पेज के इसके मास्टर प्लान के अनुसार स्टेशन का दायरा चार गुणा बढ़ाकर 266 एकड़ तक कर दिया जाएगा।
इसके अलावा अमृसर में अब सभी प्लेटफार्म ट्रॉली लेवल पर होंगे, जिससे ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को सीढ़ियों नहीं चढ़नी पड़ेगी। स्टेशन बिल्डिंग एरिया को कुल एरिया 135890 स्क्वायर मीटर में बांटकर 7 भागों में डिवाइड किया जाएगा। साथ ही स्टेशन में एंट्री और एक्जिट के लिए एक ऐसा पुल तैयार किया जाएगा, जिसमें करीब 1500 लोग बैठ सकेंगे।
स्टेशन में 3 जगह पर 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग, जिसमें 754 फोर ह्वीलर, 302 टू ह्वीलर और 147 ऑटो आसानी से खड़े हो सकेंगे जबकि दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में 400 वाहनों के लिए सरफेस पार्किंग बनाई जाएगी।
इस नए मॉर्डन स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म में लिफ्ट, स्मार्ट स्क्रीन और स्मार्ट शौचालय जैसी सुविधाएं भी मौजूद होगी। इसके अलावा सभी 17 प्लेटफॉर्म पर एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा होगी। साथ ही वेटिंग रूम में भी 1800 लोग बैठ पाएंगे।