Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsसुबह-सुबह हिली धरती, जानें कहां कैसा आया भूकंप

सुबह-सुबह हिली धरती, जानें कहां कैसा आया भूकंप

नई दिल्ली (Exclusive) आज देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सुबह-सुबह धरती हिली, जिससे लोग दहशत में आ गए। मेघालय, राजस्थान और लद्दाख में आज सुबह 3 घंटे के अंतराल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इन तीनों जगहों से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

सबसे पहले मेघालय में रात 2.10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसके बाद राजस्थान का बीकानेर आज सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से दहल उठा।

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि लोग जब नींद में ही थे, तभी उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। जिसके बाद वे आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले।

वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने लद्दाख में भी भूकंप की सूचना दी है। लद्दाख में आज सुबह 4.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। यहां भी अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

spot_img