Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestलुधियाना गैस कांड: NGT द्वारा गठित की जांच पैनल...

लुधियाना गैस कांड: NGT द्वारा गठित की जांच पैनल ने दिया ये आदेश

लुधियाना (TE): पंजाब के लुधियाना जिले के ग्यासपुरा में हुई गैस लीक कांड से करीब 11 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने मैजिस्ट्रेट जांच करवाने के बारे में कहा है। इसके अलावा हादसा होने का कारण पता करने के लिए पुलिस ने एस.आई.टी. का गठन किया है। वहीं ये मामला नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के पास भी पहुंच गया है। ऐसे में अब इसपर सख्ती बरततें हुए एन.जी.टी. ने 8 विभागों का जांच पैनल गठित कर दिया है।

एन.जी.टी. ने कहीं ये बात

एन.जी.टी. का कहना है आखिर हादसे होने की वजह जरूर पता चलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना होने से बचा जा सके। ऐसे में NGT ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन की अगुवाई में 8 विभागों के अधिकारियों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। ऐसे में उन्हें 1 महीने के अंदर इस संबंधी रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

सीएम मान और पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

इस हादसे के बाद सीएम मान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके बाद पीएम मोदी ने भी केंद्र सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का कहा है।

एन.जी.टी. ने दिया ये आदेश

मगर अब एन.जी.टी. ने लुधियाना के जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए देने का आदेश जारी किया है। वहीं जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उन्हें बीमारी की गंभीरता के मुताबिक मुआवजा देने की बात कही है। इसके लिए कई केसों में SC के फैसले व पर्यावरण संरक्षण के नियमों के उल्लंघन संबधी मामलों में बीते समय दौरान NGT द्वारा जारी आदेशों का ही हवाला दिया है। ऐसे में अब मृतकों की कमी तो पूरी नहीं हो सकती है। मगर रुपए की मदद होने से उनके परिजनों के घर की हालत में कुछ सुधार हो सकता है।

spot_img