

मानसा/जालंधर (TES): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच SIT (विशेष जांच दल) द्वारा की जा रही है। वहीं अब इनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि SIT के प्रमुख जसकरण सिंह आज मूसेवाला के पेरेंट्स से मिलने गए। पंजाब के DIG गौरव यादव के आदेश पर SIT ने मूसेवाला के अभिभावकों से मिलकर सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर बात की।
SIT के प्रमुख ने कहीं ये बात
दिवंगत मूसेवाला के मां-बाप से मिलने के बाद जसकरण सिंह ने कहा कि मूसेवाला के अभिभावकों के साथ अलग-अलग आपसी मामलों पर विचार हुआ है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मूसेवाला के कत्ल में शामिल करीब 25 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। वहीं इन हत्या से जुड़े 5 गैंगस्टर विदेशों में बैठे हुए हैं। इसके लिए पंजाब पुलिस ने अलग-अलग केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ संपर्क भी किया है। प्रमुख ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों को भारत में ले आने में कुछ समय तो लगेगा। दरअसल, इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की जरूरत होगी। बता दें, पंजाब पुलिस ने विदेशों से इन गैंगस्टरों को लाने के लिए रैड कार्नर नोटिस जारी किया हुआ है।
लॉरैंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर कहीं ये बात
इसके साथ ही उन्होंने लॉरैंस बिश्नोई द्वारा दिए इंटरव्यू के बारे में कहा कि वह तो अभी बठिंडा की जेल में है। उन्होंने बताया कि आरोपी लॉरेंस कुछ देर पंजाब से बाहर व राजस्थान भी रहा है। हो सकता है कि उसका ये इंटरव्यू पंजाब से बाहर ही हुआ है। ऐसे में एस.आई.टी. इस मामले से जु़ड़ी जांच करने के साथ सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जिस जेल में लॉरेंस सजा काट रहा है, वहां जैमर लगा होने से उसका इंटरव्यू लेना मुमकिन नहीं है। अंत में प्रमुख जसकरण सिंह ने कहा कि पंजाब के सीएम मान और डी.जी.पी. गौरव यादव ने सिद्धू की हत्या से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार करने के आदेश दिए हैं।