Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestShahrukh Khan की 'जवान' का लगातार ऊपर जा रहा...

Shahrukh Khan की ‘जवान’ का लगातार ऊपर जा रहा ग्राफ, ‘KGF 2’ को भी छोड़ा पीछा

मुंबई (Exclusive): सुपरस्टार शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रही है। यह फिल्म अब चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “‘केजीएफ 2’ को पार किया, अगला ‘बाहुबली 2’… जवान भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। जवान [सप्ताह 2] शुक्रवार 18.10 करोड़, शनिवार 30.10 करोड़, रविवार 34.26 करोड़, सोमवार 14.25 करोड़। कुल: ₹ 444.69 करोड़।”

बता दें कि ‘जवान’ ने सोमवार को 14.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 444.69 करोड़ रुपये हो गया।

फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने कहा, “यह एक जश्न है। हमें किसी फिल्म के साथ वर्षों तक रहने का मौका कम ही मिलता है। कोविड और समय की कमी के कारण जवान का निर्माण चार साल से चल रहा है। इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो मुंबई आकर बस गए और पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है।”

एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य ने अहम भूमिका निभाई है।

spot_img